ऑक्सफैम इंडिया ने महिंद्रा फाइनेंस के सहयोग से कोल्हापुर और सांगली जिला में चार विद्यालयों की मरम्मत की| कुमार विद्या मंदिर कवठे गुलांद, विद्या मंदिर भैरववाडी,बापूसाहेब खवाटे हाई स्कूल अंकली और धावली विद्यालय में बच्चों की सहूलियत के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था एवं रंग-रोगन किया गया| इन स्कूलों का उद्घाटन फरवरी में किया गया|
इन चार स्कूलों में सोलर लाइट (3), इन्वर्टर (1), कंप्यूटर (2), कंप्यूटर टेबल (2), कुर्सियां (2) और लगभग 400 बच्चों के लिए स्कूल बैग भी दिया गया |
कुमार विद्या मंदिर (कवठे गुलांद) कोल्हापुर के शिरोल तालुका में स्थित है। इस स्कूल में, लगभग 100-130 छात्र-छात्राएँ नामांकित हैं| महिंद्रा फाइनेंस के सहयोग से ऑक्सफैम इंडिया ने स्कूल में पानी, पुताई, हैंड वॉशिंग स्टेशन, RO युक्त नल के पानी की व्यवस्था की| जो RO प्लांट दिया गया है वह प्रति घंटा 250 लीटर पानी देता है| उद्घाटन के अवसर पर शिक्षा अधिकारी दीपक कामत, पंचायत समिति सदस्य मल्लप्पा चौघुले एवं सरपंच शशिकांत शिंदे उपस्थित थे|
विद्या मंदिर भैरववाडी में ऑक्सफैम इंडिया और महिंद्रा फाइनेंस के द्वारा शौचालय, पोर्टेबल हैंड वॉशिंग स्टेशन और RO युक्त नल के पानी का निर्माण किया गया है। स्कूल का पुताई भी कराया गया| उद्घाटन के अवसर पर शिक्षा अधिकारी दीपक कामत, महिंद्रा फाइनेंस के बिपिन जी भस्मे, सूरज पवार एवं अभिजीत उपस्थित थे।विद्या मंदिर भैरावादी कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका में स्थित है। इस स्कूल में लगभग 70-80 बच्चे पढ़ते हैं।
बापूसाहेब खवाटे हाई स्कूल अंकली में भी पुताई कराई गयी और पोर्टेबल हैंड वॉशिंग स्टेशन और RO युक्त पानी के नल लगाए गए| उद्घाटन में स्कूल के अध्यक्ष श्री मराठे, और महिंद्रा फाइनेंस के अधिकारी वासुदेव कुलकर्णी, कौशिक पाटिल, किशोर पाटिल, मोहन सावंत आदि उपस्थित थे| यह स्कूल सांगली जिला के मिरज तालुका में स्थित है| इस स्कूल में लगभग 800 बच्चे पढ़ते हैं।
धावली विद्यालय में भी शौचालय (4), पुताई, पोर्टेबल हैंड वॉशिंग स्टेशन और RO युक्त पानी के नल लगाए गए| उद्घाटन के अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष एवं महिंद्रा फाइनेंस के अधिकारी वासुदेव कुलकर्णी, कौशिक पाटिल, किशोर पाटिल, मोहन सावंत आदि उपस्थित थे| धावली विद्यालय सांगली जिला के मिरज तालुका में स्थित है| इस स्कूल में लगभग 50-70 बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं।
📢Oxfam India is now on Telegram. Click here to join our Telegram channel and stay tuned to the latest updates and insights on social and development issues.
Check you latest news